'हाफ पैंट, सनग्लास और बोटिंग', छुट्टियों के वीडियो ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की मुश्किलें
नया साल, नई जगह… और वही पुरानी राजनीति। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों देश की राजनीति से नहीं, बल्कि देश से ही दूर हैं। नए साल की छुट्टियां मनाने तेजस्वी यादव विदेश निकल चुके हैं। वैसे छुट्टी मनाना कोई अपराध नहीं है, लेकिन जब आप खुद को “बिहार की उम्मीद” बताते हों, तो सवाल अपने आप पैदा हो जाते हैं।
![]()
इसी बीच तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ है, मानो किसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया हो। वीडियो में तेजस्वी यादव नीली हाफ पैंट, हल्के लाल रंग की टी-शर्ट, चेहरे पर महंगा सनग्लास और हाथ में सुकून… नदी में बोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी ऐसा, जैसे राजनीति नहीं, रील्स की शूटिंग चल रही हो।
यूजर्स ने सवाल भी पूछे और तंज भी कसे। किसी ने महंगे सनग्लास को “फैमिली बिजनेस” से जोड़ दिया, तो किसी ने पूछा—“जब बिहार में बेरोजगारी, पलायन और कानून-व्यवस्था के सवाल हैं, तब नेता जी को बोटिंग की याद कैसे आ गई?” कुछ समर्थक इसे निजी जिंदगी बताकर बचाव में उतरे, लेकिन विरोधियों को तो जैसे बैठे-बैठाए मुद्दा मिल गया।
kumaridivya780